सामान्‍य परिप्रेक्ष्‍य

पदचिन्‍ह 1

बोने वाला

मत्ती 13:3-23

दृश्‍य सामग्रियां

गुप्‍त संदेश

-- मैं अपने दिल का ध्‍यान रखुँगां ताकि परमेश्‍वरका बीज मुझमें बड़ सके। --

(गुप्‍त कोड को प्रकट करने के लिए, ‘‘गुप्‍त संदेश’’ और यहाँ के बीच के वाक्‍य का चयन करो।)

स्‍टीकर

बाइबल पद्यांश:

“जो अच्‍छी भूमि में बोया गया, यह वह है, जो वचन को सुनकर समझता है, और फल लाता है कोई सौ गुना, कोई साठ गुना, कोई तीस गुना।”

मत्ती 13:23

पदचिन्‍ह 2

जंगली पेड़

मत्ती 13:24-30

दृश्‍य सामग्रियां

गुप्‍त संदेश

-- मुझे समझना है कि केवल परमेश्‍वर ही अच्‍छे और बुरे का भीन्‍नता देख सकता है और वह अन्‍त में न्‍याय स्‍थापित करेगा। --

(गुप्‍त कोड को प्रकट करने के लिए, ‘‘गुप्‍त संदेश’’ और यहाँ के बीच के वाक्‍य का चयन करो।)

स्‍टीकर

बाइबल पद्यांश

“मनुष्‍य का पुत्र अपने स्‍वर्गदूतों को भेजेगा, और वे उसके राज्‍य में से सब ठोकर के कारणों को और कुकर्म करनेवालों को इकट्ठा करेंगे।”

मत्ती 13:41, 43ब

पदचिन्‍ह 3

राई का दाना

मत्ती 13:31-32

दृश्‍य सामग्रियां

गुप्‍त संदेश

-- मुझे याद करना है कि परमेश्‍वर के साथ छोटे चिज भी बड़े होते है। --

(गुप्‍त कोड को प्रकट करने के लिए, ‘‘गुप्‍त संदेश’’ और यहाँ के बीच के वाक्‍य का चयन करो।)

स्‍टीकर

बाइबल पद्यांश

“उस ने उन्‍हें एक और दृष्‍टान्‍त दिया; कि स्‍वर्ग का राज्‍य राई के एक दाने के समान है, जिसे किसी मनुष्‍य ने लेकर अपने खेत में बो दिया। वह सब बीजों से छोटा तो है पर जब बढ़ जाता है तब सब साग पात से बड़ा होता है; और ऐसा पेड़ हो जाता है, कि आकाश के पक्षी आकर उस की डालियों पर बसेरा करते हैं॥”

मत्ती 13:31ब , 32अ

पदचिन्‍ह 4

खमीर

मत्ती 13:33-35

दृश्‍य सामग्रियां

गुप्‍त संदेश

-- मुझे समझना है कि परमेश्‍वरके राज्‍य में बूंद बूंद से घड़ा भरता है। --

(गुप्‍त कोड को प्रकट करने के लिए, ‘‘गुप्‍त संदेश’’ और यहाँ के बीच के वाक्‍य का चयन करो।)

स्‍टीकर

बाइबल पद्यांश

“उस ने एक और दृष्‍टान्‍त उन्‍हें सुनाया; कि स्‍वर्ग का राज्‍य खमीर के समान है जिस को किसी स्‍त्री ने लेकर तीन पसेरी आटे में मिला दिया और होते होते वह सब खमीर हो गया॥ ”

मत्ती 13:33ब

पदचिन्‍ह 5

गुप्‍त खजाना और मोती

मत्ती 13:44-46

दृश्‍य सामग्रियां

गुप्‍त संदेश

-- मुझे समझना है कि मसीह के लिए सब कुछ छोड़ना फायदामन्‍द है। --

(गुप्‍त कोड को प्रकट करने के लिए, ‘‘गुप्‍त संदेश’’ और यहाँ के बीच के वाक्‍य का चयन करो।)

स्‍टीकर

बाइबल पद्यांश

“फिर स्‍वर्ग का राज्‍य एक व्‍योपारी के समान है जो अच्‍छे मोतियों की खोज में था। 46 जब उसे एक बहुमूल्‍य मोती मिला तो उस ने जाकर अपना सब कुछ बेच डाला और उसे मोल ले लिया॥”

मत्ती 13:45-46

पदचिन्‍ह 6

खोई हुई भेड़

मत्ती 18:10-14

दृश्‍य सामग्रियां

गुप्‍त संदेश

-- मुझे याद करना है कि मैं परमेश्‍वरके लिए अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण हुँ। --

(गुप्‍त कोड को प्रकट करने के लिए, ‘‘गुप्‍त संदेश’’ और यहाँ के बीच के वाक्‍य का चयन करो।)

स्‍टीकर

बाइबल पद्यांश

“ऐसा ही तुम्‍हारे पिता की जो स्‍वर्ग में है यह इच्‍छा नहीं, कि इन छोटों में से एक भी नाश हो।”

मत्ती 18:14

पदचिन्‍ह 7

निर्दयी सेवक

मत्ती 18:21-35

दृश्‍य सामग्रियां

गुप्‍त संदेश

-- मुझे याद करना है कि मुझे दिल से माफ करना चाहिए। --

(गुप्‍त कोड को प्रकट करने के लिए, ‘‘गुप्‍त संदेश’’ और यहाँ के बीच के वाक्‍य का चयन करो।)

स्‍टीकर

बाइबल पद्यांश

“तब उसके स्‍वामी ने उस को बुलाकर उस से कहा, हे दुष्‍ट दास, तू ने जो मुझ से बिनती की, तो मैं ने तो तेरा वह पूरा कर्ज क्षमा किया। सो जैसा मैं ने तुझ पर दया की, वैसे ही क्‍या तुझे भी अपने संगी दास पर दया करना नहीं चाहिए था? ”

मत्ती 18:32ब-33

पदचिन्‍ह 8

मजदूर

मत्ती 20:1-16

दृश्‍य सामग्रियां

गुप्‍त संदेश

-- मुझे समझना है कि परमेश्‍वरके मूल्‍यों हमारे मूल्‍यों से अलग है। --

(गुप्‍त कोड को प्रकट करने के लिए, ‘‘गुप्‍त संदेश’’ और यहाँ के बीच के वाक्‍य का चयन करो।)

स्‍टीकर

बाइबल पद्यांश

“इसी रीति से जो पिछले हैं, वह पहिले होंगे, और जो पहिले हैं, वे पिछले होंगे॥”

मत्ती 20:16

पदचिन्‍ह 9

दो बेटें

मत्ती 21:28-32

दृश्‍य सामग्रियां

गुप्‍त संदेश

-- मुझे याद करना है कि आज्ञा पालन ज्ञान से बढकर है। --

(गुप्‍त कोड को प्रकट करने के लिए, ‘‘गुप्‍त संदेश’’ और यहाँ के बीच के वाक्‍य का चयन करो।)

स्‍टीकर

बाइबल पद्यांश

“क्‍योंकि यूहन्ना धर्म के मार्ग से तुम्‍हारे पास आया, और तुम ने उस की प्रतीति न कीः पर महसूल लेनेवालों और वेश्‍याओं ने उस की प्रतीति कीः और तुम यह देखकर पीछे भी न पछताए कि उस की प्रतीति कर लेते॥”

मत्ती 21:32

पदचिन्‍ह 10

किसान

मत्ती 21:33-45

दृश्‍य सामग्रियां

गुप्‍त संदेश

-- मुझे परमेश्‍वर जो सिखाता है उसे व्‍यवहार में लाना चाहिए। --

(गुप्‍त कोड को प्रकट करने के लिए, ‘‘गुप्‍त संदेश’’ और यहाँ के बीच के वाक्‍य का चयन करो।)

स्‍टीकर

बाइबल पद्यांश

“यह प्रभु की ओर से हुआ, और हमारे देखते में अद्भुत है, इसलिये मैं तुम से कहता हूं, कि परमेश्‍वर का राज्‍य तुम से ले लिया जाएगा; और ऐसी जाति को जो उसका फल लाए, दिया जाएगा।”

मत्ती 21:43

पदचिन्‍ह 11

विवाह भोज

मत्ती 22:1-14

दृश्‍य सामग्रियां

गुप्‍त संदेश

-- मुझे होशियार बनना है ताकी मेरे पास यीशु मसीह के लिए समय हो। --

(गुप्‍त कोड को प्रकट करने के लिए, ‘‘गुप्‍त संदेश’’ और यहाँ के बीच के वाक्‍य का चयन करो।)

स्‍टीकर

बाइबल पद्यांश

“इसलिये चौराहों में जाओ, और जितने लोग तुम्‍हें मिलें, सब को ब्‍याह के भोज में बुला लाओ। 10 सो उन दासों ने सड़कों पर जाकर क्‍या बुरे, क्‍या भले, जितने मिले, सब को इकट्ठे किया; और ब्‍याह का घर जेवनहारों से भर गया। ”

मत्ती 22:9-10

पदचिन्‍ह 12

दस कन्‍याएँ

मत्ती 25:1-13

दृश्‍य सामग्रियां

गुप्‍त संदेश

-- मुझे मेरे जीवन के प्रत्‍येक दिन एक सच्‍चे मसीह बनकर रहना है। --

(गुप्‍त कोड को प्रकट करने के लिए, ‘‘गुप्‍त संदेश’’ और यहाँ के बीच के वाक्‍य का चयन करो।)

स्‍टीकर

बाइबल पद्यांश

“इसलिये जागते रहो, क्‍योंकि तुम न उस दिन को जानते हो, न उस घड़ी को॥”

मत्ती 25:13

पदचिन्‍ह 13

सोने के सिक्‍के

मत्ती 25:14-30

दृश्‍य सामग्रियां

गुप्‍त संदेश

-- मुझे हमेशा याद रखना है कि मेरे धन योग्‍यता और समय को परमेश्‍वरके लिए प्रयोग करना हैं। --

(गुप्‍त कोड को प्रकट करने के लिए, ‘‘गुप्‍त संदेश’’ और यहाँ के बीच के वाक्‍य का चयन करो।)

स्‍टीकर

बाइबल पद्यांश

“उसके स्‍वामी ने उससे कहा, धन्‍य है अच्‍छे और विश्‍वासयोग्‍य दास, तू थोड़े में विश्‍वासयोग्‍य रहा; मैं तुझे बहुत वस्‍तुओं का अधिकारी बनाऊंगा अपने स्‍वामी के आनन्‍द में सम्‍भागी हो। ”

मत्ती 25:21ब