योजना

आपको अपनी कक्षा के अध्‍ययन को सफल बनाने हेतु कुछ एक भिन्‍न बातों को करना होगा -योजना

1. मुख्‍य पाठ

मुख्‍य पाठ और विचार शिक्षकों के लिए है ताकि कक्षा का ध्‍यान केंद्रित कर सके।

2. खेल

अध्‍ययन द्वारा यह ज्ञात हुआ है कि विश्‍व भर की कक्षाओं में 90 प्रतिशत छात्र बोर रहते हैं। अपने छात्रों को जागृत करने के लिए कुछ खेलों का प्रयोग करें, जिससे वे बोर न हों। खेलों की सहायता से आप अपने छात्रों को सक्रिय तो बनाये ही रखेंगें, साथ ही मुख्‍य विषय पर उनका ध्‍यान केन्‍द्रित करने में सहायता भी करेंगें।

3. दृश्‍य सामग्रियां

यह एक मनोरंजक स्‍वरुप अध्‍याय की प्रस्‍तुति करने व कक्षा में छात्रों को उन वस्‍तुओं द्वारा रोमांचित करने का तरीका है, जिन्‍हें प्रत्‍येक सप्‍ताह आप अपने घर से लाते हैं।

4. प्रश्‍न

यह प्रश्‍न बड़े बच्‍चों के लिए उपलब्‍ध कराया गया है, जो इस बात को सुनिश्‍चित करने में मदद करेगा कि वे दृष्‍टांतों के अर्थ को समझ रहे हैं।

5. उत्तर

छात्रों की पुस्‍तकों में प्रत्‍येक अध्‍याय के उत्तर, पृष्‍ठ के दायें हाथ की ओर दिये गयें हैं।

छात्र पुस्‍तिका -

छात्रों की पुस्‍तकें शिक्षकों के लिए छात्रों के ध्‍यान को बाँधने और कक्षा को और मनोरंजक बनाने का शस्‍त्र (जरिया) है। निम्‍नलिखित गतिविधियां पुस्‍तकों में दी गई हैं :

  • बाइबल अंश - हमनें बाइबल के अंश को पुस्‍तकों में ही छाप दिया है, जिससे एक साथ कक्षा में बाइबल पढ़ सकें।
  • याद करने की आयत -
  • पहेली सुलझाना -
  • गुप्‍त सन्‍देश (बड़े छात्रों के लिए) - प्रत्‍येक सप्‍ताह गुप्‍त सन्‍देश का पता लगाने के लिए, दिये निर्देशों का पालन करें, और यह पक्‍का कर लें कि प्रत्‍येक छात्र के पास एक गुप्‍त सन्‍देश को पाने की कुन्‍जी है।
  • मत्ती को पढ़ें (बड़े छात्रों के लिए) - यह एक अतिरिक्‍त कार्यक्रम है, कि आप अपने छात्रों को और अधिक बाइबल पढ़ने का प्रशिक्षण दें। प्रत्‍येक सप्‍ताह मत्ती की पुस्‍तक को 2-3 अध्‍यायों में बांटा गया है , इसीलिए यदि वह बाइबल के दिये गृह कार्य को पढ़ते हैं तो 13 सप्‍ताह में मत्ती की सम्‍पूर्ण पुस्‍तक को इस पाठयक्रमानुसार पूरा कर सकते हैं। एक शिक्षक होने के नाते यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस पढ़ने के कार्यक्रम में कितना ध्‍यान देकर उन्‍हें इसमें कितना सफल देखना चाहते हैं ?

गुप्‍त संदेशकेवल बड़े छात्रों के लिए

उन छात्रों के लिए जो कठिन और उन्नत पुस्तिका इस्तेमाल कर रहे हैं

प्रत्येक सप्ताह छात्र पुस्तिकाओं में एक गुप्त सन्देश है, जिसे अध्याय में प्रयोग किया गया है। और अधिक देखें डिकोडर पन्ने पर...

काट कर चिपकाना -

उन छात्रों के लिए जो मध्यम और सरल पुस्तिका इस्तेमाल कर रहे हैं काट कर चिपकानाकाट कर चिपकाना

विद्यार्थियों को इस हफ्‍ते के स्‍टीकर काट कर अपने अध्‍ययन पाठ पर लगाने दें जहाँ बिन्‍दुओं से रेखा खीची गई है। उसके बाद उनसे उस पूरे पन्‍ने में रंग भरवाएँ। स्‍टीकर (pdf, 1.8 MB)