Planet and Starsअवलोकन

 

पहली यात्रा

"परमेश्‍वर को पुकारें!"

मूसा का जन्‍म

परमेश्‍वर महानहै

“मैं ऊंचे शब्द से यहोवा को पुकारता हूं, और वह अपने पवित्र पर्वत पर से मुझे उत्तर देता है।”
भजन संहिता 3:4

क्रियाएं ः पाठ के दौरान जब भी विद्यार्थी ''परमेश्‍वर को पुकारें '' सुनेंगे, तब विद्यार्थियों को अपने दोनों हाथों को परमेश्‍वर की ओर उठाते हुए और कूदते हुए यह प्रतिक्रिया करनी होगी ''प्रभु, हमारी मदद करो!''

Snack day 1भोजनालय

नाश्ता: रोबट

फैक्टोइड़: टेलिस्कोप

कैडेट क्लास

Student book lesson 1

Craft Day 1इंजीनियरिंग

मूसा एक टोकरी में

बाहरी अंतरिक्ष खेल

एक शब्द बनायेःं

स्‍वाद की परीक्षाः

दूसरी यात्रा

"परमेश्‍वर से प्रतिक्रिया करें!"

मूसा और जलती हुई झाड़ी

परमेश्‍वर अविश्‍वसनीय है

“तब मैं ने प्रभु का यह वचन सुना, मैं किस को भेंजूं, और हमारी ओर से कौन जाएगा? तब मैं ने कहा, मैं यहां हूं! मुझे भेज”
यशायाह 6:8ब

क्रियाएःं इस पाठ के दौरान, जब कभी बच्‍चे यह सुनते हैं ''परमेश्‍वर से प्रतिक्रिया करें'' तो उन्‍हें अपने हाथ कान पर रखते हुए 'हां प्रभु!'' कहते हुए प्रतिक्रिया करने दो' अगला, अपने पैरों को एक सैनिक की तरह पटकते हुए बोलने दो ''मैं यहां हूं!''

Snack day 2भोजनालय

नाश्ता: मूसा की जलती झाड़ी

फैक्टोइड़: आश्चर्यजनक आकार

कैडेट क्लास

Student book lesson 2

Craft Day 2इंजीनियरिंग

जलती झाड़ी

बाहरी अंतरिक्ष खेल

पीने का रिलै दौड़

केला खाने की दौड़

तीसरी यात्रा

"परमेश्‍वर की आज्ञा मानें!"

मिस्र में विपत्तियां

परमेश्‍वर अनोखा है

“और जो उस की आज्ञाओं को मानता है, वह इस में, और यह उस में बना रहता है: और इसी से, अर्थात् उस आत्मा से जो उस ने हमें दिया है, हम जानते हैं, कि वह हम में बना रहता है।”

1 यूहन्‍ना 3:24

इस पाठ के दौरान, जब भी विद्यार्थी ''परमेश्‍वर की आज्ञा मानना'' सुनते हैं, तब उन्‍हें खड़े होना है और अपने आसपास चलते हुए, दूसरे विद्यार्थियों सेे अपनी सीट बदलनी होगी, और ''मुझे बढ़ते रहना होगा'' कहते हुए प्रतिक्रिया करें।

Snack day 3भोजनालय

नाश्ता: उसने विपत्तियां भेजा

फैक्टोइड़: गति

कैडेट क्लास

Student book lesson 3

Craft day 3इंजीनियरिंग

‘‘अपने जूते उतारो’’

बाहरी अंतरिक्ष खेल

मजेदार ध्‍वनि प्रभाव

चिपचिपा सिर

चौथी यात्रा

"परमेश्‍वर पर आशा रखें!"

दिन में बादल और रात में आग का खम्‍भा

परमेश्‍वर चमत्‍कारी है

“क्योंकि यहोवा न्यायी परमेश्वर है; क्या ही धन्य हैं वे जो उस पर आशा लगाए रहते हैं।”

यशायाह 30:18ब

इस पाठ के दौरान, जब भी विद्यार्थी ''परमेश्‍वर पर आशा रखें'' सुनते हैं, तब उन्‍हें कूदना है और अपने हाथों से बोक्‍सिंग करनी होगी, और फिर कहना होगा कि ''मैं तैयार हूँ'', उसके बाद अपने दोनों हाथों को जोड़कर ‘‘पर मुझे इंतजार करना होगा‘‘ कहते हुए बैठ जाएं।

Snack day 4भोजनालय

नाश्ता: आग का खम्‍भा

 

फैक्टोइड़: अंतरिक्ष यान

कैडेट क्लास

Student book lesson 4

Craft day 4इंजीनियरिंग

गेलैक्सी एक्सप्रैस रॉकेट

बाहरी अंतरिक्ष खेल

नूडल होड़

एक पिरामिड बनाओ

पांचवीं यात्रा

"परमेश्‍वर की आराधना करें!"

लाल समुद्र को पार करना

परमेश्‍वर अद्वैत है

“ईश्वर के पवित्रास्थान में उसकी स्तुति करो; उसकी सामर्थ्य से भरे हुए आकाशमण्डल में उसी की स्तुति करो!”

भजन संहिता 150:1ब

इस पाठ के दौरान, जब भी विद्यार्थी ''परमेश्‍वर की आराधना करें'' सुनते हैं, तब विद्यार्थियों को अपने हाथों को आकाश की ओर उठाकर ‘‘मैं आपकी आराधना करता हूँ‘‘ कहते हुए आगे पीछे अपने हाथों को हिलाते हुए प्रतिक्रिया करनी होगी।

Snack day 5भोजनालय

लाल सागर पार करना

फैक्टोइड़: नोवा

कैडेट क्लास

Student book lesson 5

Craft day 5इंजीनियरिंग

लाल सागर पार करना

बाहरी अंतरिक्ष खेल

अस्‍त व्‍यस्‍त मार्शमेलौ की बूंदे

केक रिलै